सरकार ने बिजली कटौती पर जानकारी के लिए हेल्पलाइन शुरू की, अखिल भारतीय स्तर पर लाभदायक

उपभोक्ता अब अपने इलाके में बिजली कटौती के बारे में बिजली वितरण कंपनियों से उर्जा मित्र हेल्पलाइन के जरिये जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें 14401 नंबर डायल करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

उपभोक्ता अब अपने इलाके में बिजली कटौती के बारे में बिजली वितरण कंपनियों से उर्जा मित्र हेल्पलाइन के जरिये जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें 14401 नंबर डायल करना होगा.

दूरसंचार विभाग ने यह हेल्पलाइन नंबर तैयार किया है. इसके जरिये बिजली वितरण कंपनियां उपभोक्ताओं को बिजली कटौती के बारे में जानकारी दे सकेंगी.

दूरसंचार विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल अखिल भारतीय स्तर पर किया जा सकता है. इसके जरिये सूचना वॉयस कॉल और एसएमएस के जरिये दी जाएगी. यह अनिवार्य सेवा होगी जिसे सभी दूरसंचार आपरेटरों को उपलब्ध कराना होगा.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
3 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!