सरकार ने NFL की हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू की, 172 करोड़ जुटाएगी

वित्त मंत्रालय ने नेशनल फर्टिलाइजर्स (एनएफएल) में 7.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की जाएगी।

वित्त मंत्रालय ने नेशनल फर्टिलाइजर्स (एनएफएल) में 7.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की जाएगी। इस विनिवेश से सरकार को 172 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

विनिवेश विभाग ने सार्वजनिक निर्गमों या बिक्री पेशकश का अनुभव रखने वाले मर्चेंट बैंकरों से रुचि पत्र मांगे हैं। ये मर्चेंट बैंकर बुक रनिंग लीड प्रबंधक के रूप में काम करेंगे और इस प्रक्रिया में सरकार की मदद और सलाह देने का काम करेंगे। सरकार की योजना बिक्री पेशकश के जरिये घरेलू बाजार में एनएफएल की 7.64 प्रतिशत हिस्सेदारी या 3.74 करोड़ शेयरों की बिक्री करने की है।

कंपनी के शेयर के मौजूदा दाम 46 रुपये के हिसाब से 7.64 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश से सरकार को 172 करोड़ रुपये की राशि मिलने की उम्मीद है। फिलहाल सरकार ने एनएफएल में 97.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विनिवेश सचिव की अगुवाई वाले एक अंतर मंत्रालयी समूह ने पिछले सप्ताह एनएफएल की हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दी थी। 31 मार्च, 2012 तक कंपनी की चुकता इक्विटी पूंजी 490.58 करोड़ रुपये थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश