सरकार 30 हजार टन अतिरिक्त दाल आयात करेगी, प्रस्ताव को मंजूरी

एक अहम फैसले में खाद्य मंत्रालय ने बाजार में दाल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 30,000 टन अतिरिक्त दाल का आयात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अध्यक्षता में प्राइस स्टेबिलाइज़ेशन फंड की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो

एक अहम फैसले में खाद्य मंत्रालय ने बाजार में दाल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 30,000 टन अतिरिक्त दाल का आयात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अध्यक्षता में प्राइस स्टेबिलाइज़ेशन फंड की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया.

फिलहाल सरकार की कोशिशों के बावजूद बाजार में अरहर दाल, उड़द दाल और चना दाल काफी ऊंची दरों पर बिक रही हैं. इसको देखते हुए खाद्य मंत्रालय ने दाल का अतिरिक्त आयात करने का फैसला किया है. अभी यह तय किया गया है कि  20,000 टन अरहर दाल और 10,000 टन उड़द दाल का आयात किया जाएगा.

खाद्य मंत्रालय के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अब तक सरकार 56,000 टन दाल आयात करने के लिए करार कर चुकी है. इसके अलावा सरकारी एजेंसियों ने अब तक स्थानीय बाजार से 1,19,572 टन दाल खरीदी है. इसकी वजह से बफर स्टाक में अब तक 1,75,572 टन दाल जमा हो चुकी है.

अब तक केंद्र ने राज्य सरकारों को 29,000 टन से ज्यादा दाल सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई है.

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी