'इन' के साथ 'भारत' डोमेन नाम मुफ्त देगी सरकार

सरकार भारतीय लिपियों में ईमेल एवं वेबसाइट पतों को लोकप्रिय बनाने के लिए 'डॉट इन' डोमेन नाम खरीदने पर 'डॉट भारत' डोमेन नाम मुफ्त में देगी। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) के सीईओ राजीव बंसल ने यह जानकारी दी।

सरकार भारतीय लिपियों में ईमेल एवं वेबसाइट पतों को लोकप्रिय बनाने के लिए 'डॉट इन' डोमेन नाम खरीदने पर 'डॉट भारत' डोमेन नाम मुफ्त में देगी। नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) के सीईओ राजीव बंसल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया,''हमने पंजीयक से कहा है कि जब कोई व्यक्ति वेबसाइट के लिए 'डाट इन'  डोमेन नाम लेता है तो उसे 'डाट भारत' डोमेन नाम नि:शुल्क देने की पेशकश की जाए।''

'डाट इन' डोमेन नाम को पहले साल के लिए 199 रुपये प्रति वर्ष के शुल्क में लिया जा सकता है जबकि बाद में इसका लगभग 550 रुपये में नवीकरण किया जा सकता है। देवनागरी लिपि में 'डाट भारत' डोमेन नाम की पेशकश निक्सी के साथ पंजीबद्ध कुछ ही कंपनियां कर रही हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी