जीएसटी का विरोध : अनाज व्यापारियों ने 5 प्रतिशत GST के विरोध में दुकानें बंद रखीं

उत्पाद शुल्क, सेवा शुल्क, वैट और अन्य स्थानीय उपकर समेत दर्जन भर करों का स्थान लेने वाला जीएसटी शुक्रवार आधी रात को लागू हो जाएगा. ब्रांडेड अनाज, चावल, चीनी और आटा पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा.

दिल्ली में अनाज, दलहन और चीनी समेत अन्य थोक बाजार जीएसटी के विरोध में बंद रहे...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनाज, दलहन और चीनी समेत अन्य थोक बाजार ब्रांडेड अनाजों और चीनी पर 5 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में आज बंद रहे.

ग्रेन मर्चेंट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव अशोक कुमार बंसल ने कहा कि नया बाजार में ज्यादातर थोक अनाज, दलहन और अन्य जिंसों की दुकानें बंद रहीं. उन्होंने बताया कि उनका संगठन शून्य प्रतिशत जीएसटी की मांग कर रहा है.

उत्पाद शुल्क, सेवा शुल्क, वैट और अन्य स्थानीय उपकर समेत दर्जन भर करों का स्थान लेने वाला जीएसटी शुक्रवार आधी रात को लागू हो जाएगा. ब्रांडेड अनाज, चावल, चीनी और आटा पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा.

(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk