टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा दोगुनी होकर 20 लाख रुपये होगी या नहीं, आज हो सकता है फैसला

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को आज एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ग्रेच्युटी भुगतान कानून (Payment of Gratuity Act) के तहत कर-मुक्त ग्रेच्युटी सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये करने से जुड़े संशोधन विधेयक के मसौदे पर आज विचार कर सकता है.

ग्रेच्युटी की सीमा दोगुनी होकर 20 लाख रुपये होगी या नहीं, आज होगा विचार (प्रतीकात्मक फोटो)

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को आज एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ग्रेच्युटी भुगतान कानून (Payment of Gratuity Act) के तहत कर-मुक्त ग्रेच्युटी सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये करने से जुड़े संशोधन विधेयक के मसौदे पर आज विचार कर सकता है. सिफारिश की गई है कि प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही अधिकतम 20 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी मिले. कानून में संशोधन के बाद प्राइवेट सेक्टर एंप्लॉयीज़ 20 लाख रुपये तक की टैक्सफ्री ग्रेच्युटी के हकदार हो जाएंगे.

पिछले दिनों श्रम मंत्रालय की बैठक में प्राइवेट कंपनियों के कर्मियों के नौकरी छोड़ने पर 10 लाख रुपये की जगह 20 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी देने पर सहमति बन गई थी. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद इसे बजट सत्र के अगले हिस्से में संसद में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा. ध्यान दिला दें कि सातवें वेतन आयोग ने ग्रेच्युटी की सीमा दस से बढ़ाकर बीस लाख करने की सिफारिश की थी जिसे केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें लागू कर चुकी हैं. श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि संसद में ऐसा विधेयक लाया जाए कि जब भी केंद्रीयकर्मियों की ग्रेच्युटी की राशि में बढ़ोतरी होगी तो निजी क्षेत्र में भी ग्रेच्युटी में अपने आप इजाफा हो.

यह संशोधन विधेयक आय स्तर में वृद्धि को देखते हुए कानून में संशोधन संसद के बजाए सरकारी आदेश के जरिये करने का अधिकार केंद्र सरकार को देने की बात कहता है. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने कहा, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल ग्रेच्युटी भुगतान कानून में संशोधन से जुड़े विधेयक पर बुधवार को विचार कर सकता है.'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 21,950 के करीब, ऑटो, मेटल में बिकवाली
2 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
4 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह