अर्थव्यवस्था में छह प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद : रंगराजन

आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने उम्मीद जताई है कि सरकार के विभिन्न फैसलों के चलते जनवरी से मार्च तक की अवधि में विनिर्माण को तेजी मिलने से इस वित्तवर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने उम्मीद जताई है कि सरकार के विभिन्न फैसलों के चलते जनवरी से मार्च तक की अवधि में विनिर्माण को तेजी मिलने से इस वित्तवर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

रंगराजन ने अगले वित्तवर्ष के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुझे उम्मीद है कि कुछ कारणों और निवेश धारणा में परिवर्तन के चलते वित्तीय वर्ष 2013-14 वित्तीय वर्ष 2012-13 से बेहतर होगा।

रंगराजन हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स को संबोधित कर रहे थे। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार नवंबर, 2012 में विनिर्माण क्षेत्र में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?