GST परिषद के फैसले से महंगी हो सकती हैं दालें; कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी को लेकर अगले महीने रिपोर्ट

पैक और लेबल वाले खाद्य उत्पादों पर पांच प्रतिशत की दर से जीसटी लगाने का फैसला किया है, जिसके चलते दालें महंगी हो सकती हैं. इस फैसले पर विरोध जताते हुए एक प्रमुख औद्योगिक संगठन ने मंगलवार को घोषणा की कि 16 जुलाई यानी शनिवार को देश भर की दाल मिलें बंद रहेंगी.

जीएसटी परिषद की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो के प्रस्ताव पर नहीं हुआ आखिरी फैसला.

जीएसटी परिषद ने पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य उत्पादों पर पांच प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) लगाने का फैसला किया है, जिसके चलते दालें महंगी हो सकती हैं. इस फैसले पर विरोध जताते हुए एक प्रमुख औद्योगिक संगठन ने मंगलवार को घोषणा की कि 16 जुलाई यानी शनिवार को देश भर की दाल मिलें बंद रहेंगी. ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य उत्पादों पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने से मिलों पर कर का बोझ बढ़ेगा और आम आदमी के लिए दालें महंगी हो जाएंगी.

अग्रवाल ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर इस फैसले के विरोध में देशभर की दाल मिलें शनिवार को बंद रहेंगी.

ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर जीएसटी काउंसिल की रिपोर्ट

कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) की मंगलवार को हुई बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई. बैठक में इस रिपोर्ट को अब 10 अगस्त तक अंतिम रूप देने का फैसला किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जीओएम ने मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में कसीनो, घुड़दौड और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने के कई तरीकों पर चर्चा की.

GST COUNCIL MEETING:  पनीर, मीट, पापड़ औऱ होंगे महंगे....लिस्ट में औऱ क्या क्या शामिल है जानने के लिए पढ़ें

अधिकारियों ने कहा कि समिति ने पाया कि इस मामले पर और विचार-विमर्श की आवश्यकता है और रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए 10 अगस्त की तारीख तय की. अधिकारियों के अनुसार, अगले महीने मदुरै में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा किए जाने की संभावना है.

जीओएम ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ सट्टेबाजी एवं जुए की श्रेणी में आने वाली गतिविधियां हैं और इनपर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाना चाहिए.

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने अपनी सिफारिश में कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग' में समूची राशि पर कर लगाया जाना चाहिए. इसमें ‘गेम' का हिस्सा बनने के लिए दिया जाने वाला प्रवेश शुल्क भी शामिल है.

Video : जीएसटी के दायरे में आ सकती है अस्पताल सेवाएं, बढ़ने वाला है इलाज का बिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय