तमिलनाडु में जीएसटी के विरोध में होटल और रेस्त्रां बंद, 12-18 फीसदी रेट का कर रहे विरोध

राज्य में छोटे और सड़क किनारे की खाने-पीने की दुकानें खुली हैं. तमिलनाडु होटल्स एंड रेस्तरां संघ ने मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए बंद का आह्वान किया था.

तमिलनाडु में जीएसटी के विरोध में होटल और रेस्त्रां बंद- प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में मंगलवार को होटल और रेस्तरां बंद हैं. होटल व्यवसायी 12-28 फीसदी जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं.

हालांकि, राज्य में छोटे और सड़क किनारे की खाने-पीने की दुकानें खुली हैं. तमिलनाडु होटल्स एंड रेस्तरां संघ ने मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए बंद का आह्वान किया था. इस बंद को साउथ इंडिया होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एसआईएचआरए) ने सहयोग दिया है.

एक गृहिणी जे.नित्या ने बताया, "हम होटलों की हड़ताल की वजह से तंजावुर से पुडुचेरी गए."  इससे पहले जारी बयान में एसआईएचआरए ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी और होटल उद्योग को 2009 से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. (आईएएनएस की रिपोर्ट पर आधारित)
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह