GST Launch: आजाद भारत में 3 बार हुआ है मिडनाइट सेशन, आज दुल्हन की तरह सजेगी संसद

जीएसटी आज रात संसद का विशेष सत्र बुलाकर लॉन्च किया जाएगा. आजाद भारत के इतिहास में यह चौथा मौका होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में मिडनाइट सेशन लगेगा.

GST Launch: दुल्हन की तरह सजेगी संसद

वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी आज रात (शुक्रवार) संसद का विशेष सत्र बुलाकर लॉन्च किया जाएगा. आजाद भारत के इतिहास में यह चौथा मौका होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में मिडनाइट सेशन लगेगा. यह समारोह रात 11 बजे शुरू होगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. ठीक 12 बजे घंटी बजने के साथ ही GST लागू हो जाएगा. इसके लिए संसद को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इससे पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था. यह कार्यक्रम 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि की याद दिलाने वाला होगा, जब भारत अपने भविष्य की राह पर आगे निकला था. असर जीएसटी का : देखिए, क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा...?​

इससे पहले तीन बार आधी रात को सेंट्रल हॉल में संसद चली है?

  1. 14 अगस्त 1947 में सेंट्रल हॉल को कॉन्स्टिट्यूशन हॉल कहा जाता था. देश को आजादी मिलने जा रही थी. आधी रात को विशेष सत्र बुलाया गया. पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद आए और सबसे पहले वंदे मातरम गाया गया. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) ने स्पीच दी.
  2. 14 अगस्त 1972 को आजादी मिलने के 25 साल पूरे होने के मौके पर भी संसद का आधी रात्रि को सत्र बुलाया गया. तब वीवी गिरी राष्ट्रपति थे. इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. 
  3. 14 अगस्त 1997 को आजादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर आधी रात को विशेष सत्र बुलाया गया. उस समय इंद्र कुमार गुजराल पीएम थे और केआर नारायणन राष्ट्रपति थे.
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत
2 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
3 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार