जीएसटी नेटवर्क ने रिटर्न भरने की प्रक्रिया को बनाया आसान

'शून्य' जीएसटीआर 3बी रिटर्न के मामले में केवल एक क्लिक में रिटर्न दाखिल हो जाने की सुविधा पेश की गई है.

प्रतीकात्मक चित्र

जीएसटी नेटवर्क ने कहा है कि उसने करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए इसे व्यवहारिक बनाया है. जीएसटीएन ने एक वक्तव्य जारी कहा है, 'जीएसटी पोर्टल पर करदाताओं की सुविधा के लिए एक नई व्यावहारिक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. इसमें जैसे ही कोई करदाता रिटर्न डैशबोर्ड पर प्रवेश करेगा, उसके समक्ष सवाल रखे जाएंगे और उस सवाल के जवाब से संबंधित पट्टी को ही उसमें दिखाया जाएगा.' इसमें कहा गया है कि यह सुविधा फिलहाल जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने के लिए की गई है. यह शुरुआती बिक्री रिटर्न होती है.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी और जीएसटी को लेकर RBI के इस पूर्व गवर्नर ने दिया यह बड़ा बयान

'शून्य' जीएसटीआर 3बी रिटर्न के मामले में केवल एक क्लिक में रिटर्न दाखिल हो जाने की सुविधा पेश की गई है. करदाताओं की सुविधा के लिए एक सहायता का अलग सेक्शन भी इसमें रखा गया है.

VIDEO : जीएसटी पर अब क्या है कपड़ा व्यापारियों की राय

अब तक इसमें करदाताओं को सभी टाइल दिखती थी. अब केवल वही टाइल दिखेगी, जो उनसे संबंधित होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 5 साल में तीन गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा मांग: एनारॉक रिपोर्ट