सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी : हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, जीएसटी परिषद को दिया नोटिस

सैनिटरी नैपकिन को पूरी तरह से करमुक्त दिए जाने की मांग के बीच केंद्र सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

सैनिटरी नैपकिन जीएसटी : हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस (फाइल फोटो)

सैनिटरी नैपकिन को पूरी तरह से करमुक्त दिए जाने की मांग के बीच केंद्र सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत सैनिटरी नैपिकन पर 12 फीसदी की दर से कर लगाया है. 

इस मसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. इसके तहत दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायाधीश सी हरिशंकर की पीठ ने इस मामले में वित्त मंत्रालय और वस्तु व सेवा कर परिषद को भी नोटिस जारी किए हैं और जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें...
सेनेटरी नेपकिन पर जीएसटी को लेकर सरकार का दावा- कर 13.68 से घटकर 12 प्रतिशत हुआ
वसूला जाता रहेगा 'लहू का लगान', बिन्दी-कुमकुम-गर्भनिरोधक-निरोध पर टैक्स नहीं; हलचल जारी

इस मामले में आगे सुनवाई 15 नवंबर को होगी. इस संबध में याचिका जेएनयू में पीएचडी की स्कालर जरमिना इसरार खान ने दायर की है.
 



इनपुट : भाषा

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब