मॉरीशस की कंपनियों ने भारत में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया

मॉरीशस में पंजीकृत कंपनियों ने जनवरी 2003 से जुलाई 2016 के बीच भारत में करीब 30 करोड़ डॉलर निवेश किया है. मॉरीशस के एक मंत्री ने आज यह कहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मॉरीशस में पंजीकृत कंपनियों ने जनवरी 2003 से जुलाई 2016 के बीच भारत में करीब 30 करोड़ डॉलर निवेश किया है. मॉरीशस के एक मंत्री ने आज यह कहा.

भारत में निवेश के लिहाज से मारीशस सबसे बड़ा स्रोत है. उद्योग मंडल सीआईआई ने मारीशस के वित्त एवं आर्थिक विकास मंत्री प्रवींद कुमार जगन्नाथ के हवाले से एक बयान में कहा, ‘मॉरीशस की कंपनियों ने जनवरी 2003 से जुलाई 2016 के दौरान 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया. यह अद्भुत आंकड़ा है.’ उन्होंने कहा कि उनके देश में फिलहाल स्मार्ट शहर तथा बंदरगाह विकास पर जोर है. मंत्री ने भारतीय कंपनियों को उनके देश में नये औद्योगिक पार्क का लाभ उठाने को कहा.

सीआईआई ने कहा कि भारत ने भी मॉरीशस में उल्लेखनीय निवेश किया है. फिलहाल भारत सार्वजनिक क्षेत्र की आठ कंपनियां वहां काम कर रही हैं.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन