दिवाली से कुछ दिन पहले ही गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल किया सस्ता

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने आज कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4% मूल्य वर्द्धित कर (वैट) कम करने का निर्णय किया है.

पेट्रोल-डीजल पर 4% वैट घटाया

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने आज कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4% मूल्य वर्द्धित कर (वैट) कम करने का निर्णय किया है. ईंधन की कीमतों में यह कमी दिवाली से मात्र कुछ दिन पहले की गई है और राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

अत्यधिक मुनाफाखोरी रोकें और पेट्रोल, डीजल को भी जीएसटी के तहत लाएं मोदी : राहुल गांधी

यहां एक प्रेस वार्ता में रुपानी ने कहा, केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट कम करने का निर्णय किया है. नई कीमत आज रात मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 2.93 रुपये घटकर 66.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.72 रुपये कम होकर 60.77 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. इससे राज्य के खजाने को 2,316 करोड़ रुपये वार्षिक नुकसान होगा, हालांकि इस पर रुपानी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लोगों के हित में किया है.

शिवसेना ने कहा- पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती सागर में बूंद की तरह

उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी राज्यों से ईंधन पर स्थानीय कर घटाने के लिए कहा था, जिसके बाद चुनाव के लिए तैयार गुजरात में इस पर वैट की दरें कम की गई हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की दर से उत्पाद शुल्क कम किया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान