गुमथला गढ़ू हरियाणा में पहला वाईफाई हॉटस्पाट गांव बना

पेहवा के पास स्थित गुमथला गढू़ राज्य के लिए बीएसएनएल के बल्क प्लान के तहत हरियाणा में शनिवार को पहला हॉटस्पाट गांव बन गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

पेहवा के पास स्थित गुमथला गढू़ राज्य के लिए बीएसएनएल के बल्क प्लान के तहत हरियाणा में शनिवार को पहला हॉटस्पाट गांव बन गया.

सेवा का उद्घाटन चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. इस मौके पर यह सूचित किया गया कि बीएसएनएल हरियाणा का राज्य में 1072 एक्सेस पॉइंट के साथ 238 वाईफाई हॉटस्पाट स्थल बनाने का है.

परियोजना को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपनी पूर्ण क्षमता में लागू किया जाएगा.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,900 के नीचे, ऑटो, मेटल में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.4% मतदान
3 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे