दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे : निजी वाहनों को पांच और दिन पथ कर से छूट

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर निजी वाहनों से पथ कर वसूली पर रोक के आदेश को गुरुवार को मंगलवार तक बढ़ा दिया।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर निजी वाहनों से पथ कर वसूली पर रोक के आदेश को गुरुवार को मंगलवार तक बढ़ा दिया। हालांकि अदालत ने आदेश दिया कि सभी वाणिज्यिक वाहनों को पथ कर देना हेगा जो आज शाम छह बजे से प्रभावी हो गया है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जसबीर सिंह तथा न्यायाधीश आरके जैन की पीठ ने इसका परिचालन करने वाली दिल्ली-गुड़गांव सुपर कनेक्टिविटी लि. को एक्सप्रेसवे पर भीड़-भाड़ कम करने के लिए उसके द्वारा सौंपे गए प्रावधानों को रविवार तक लागू करने का निर्देश दिया है।

पीठ ने उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकूल मुदगल को स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया है जो क्षेत्र की जांच करेंगे और सोमवार तक अपनी रिपोर्ट देंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
2 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर
3 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?