नागरिक उड्डयन क्षेत्र में उतरेगी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

हाल ने नागरिक उड्डयन और एरो इंजन निर्माण क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। कंपनी के चेयरमैन आरके त्यागी ने कहा कि डिजाइनिंग, विकास और मानवरहित एरियल वाहन विनिर्माण क्षेत्र के साथ इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (हाल) ने नागरिक उड्डयन और एरो इंजन निर्माण क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। कंपनी के चेयरमैन आरके त्यागी ने कहा कि डिजाइनिंग, विकास और मानवरहित एरियल वाहन विनिर्माण क्षेत्र के साथ इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने एचएएल ओजार हवाई अड्डे, नासिक को नागरिक उड्डयन प्रमाणन दिया है। इसका मतलब है कि अब यह मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों का विकल्प घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मुंबई आने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब कम ईंधन में अधिक भार ढो सकेंगी, जिससे काफी बचत होगी। त्यागी ने कहा कि एचएएल की निगाह कार्गो कारोबार पर भी है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश