ट्रेन में सफर हुआ महंगा, 80 ट्रेनों की आधी तत्काल टिकटों के दाम 50 फीसदी बढ़े

80 ट्रेनों के तत्काल कोटे के आधे टिकट महंगे हो गए हैं क्योंकि रेलवे ने आंशिक तौर पर गतिशील किराया प्रणाली को लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत मांग पर किराया निर्भर करेगा।

80 ट्रेनों के तत्काल कोटे के आधे टिकट महंगे हो गए हैं क्योंकि रेलवे ने आंशिक तौर पर गतिशील किराया प्रणाली को लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत मांग पर किराया निर्भर करेगा।

इस फैसले का लक्ष्य साफ तौर पर नकदी के संकट से जूझ रहे रेलवे के लिए और राजस्व की वसूली करना है। यह फैसला त्योहारों के मौसम के बीच आया है जब रेल यात्रियों की भारी भीड़ है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह निर्णय लिया गया है कि 80 ट्रेनों में मौजूदा तत्काल कोटे के टिकट का 50 फीसदी हिस्सा गतिशील किराया योजना के तहत बेचा जाएगा। मौजूदा तत्काल योजना के तत्काल कोटे का शुरू का 50 फीसदी टिकट बुक हो जाने के बाद बाकी 50 फीसदी टिकट गतिशील किराये के आधार पर बेचे जाएंगे यानी ज्यादा मांग पर ज्यादा किराया। बाकी के 50 फीसदी टिकट प्रीमियम तत्काल कोटा के अंतर्गत आएंगे।

प्रीमियम तत्काल कोटा टिकट योजना एक अक्तूबर से 80 ट्रेनों में चालू हो गयी है और उसके लिए टिकट ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं।

अधिकारी ने कहा, सभी जोनों को अपने अपने जोन में पांच लोकप्रिय ट्रेनों की पहचान करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, हम प्रतिक्रिया देखेंगे और उसके बाद अन्य ट्रेनों में इस योजना को लागू करने पर फैसला करेंगे। त्यौहार के दौरान टिकट की भारी मारामारी होती है क्योंकि यात्री दशहरा एवं दिवाली मनाने अपने घर जाना पसंद करते हैं। हालांकि, रेलवे का कहना है कि यह दलालों से निबटने का एहतियाती उपाय है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 96 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
2 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
3 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
4 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
5 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति