'जीएसटी में शुरुआत में अनजाने में हुई गलतियों के मामले में उदारता बरती जाएगी'

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जीएसटी पूरे देश में 1 जुलाई से लागू किया जाना है.

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है (हसमुख अधिया, फाइल फोटो)

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जीएसटी पूरे देश में 1 जुलाई से लागू किया जाना है. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद शुरआत में उल्लंघनों में जुर्माने लगाने में उदारता बरती जाएगी.

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि रिटर्न दाखिल करने में अनजाने में हुई गलतियों और कर अपवंचना के लिए जानबूझकर की गई गलती में भेद किया जाएगा. अधिया ने जीएसटी टाउनहॉल में कहा,  हमारी मंशा जीएसटी को सुगम तरीके से लागू करने की है. हमारा इरादा पहले महीने किसी को परेशान करने का नहीं है.

अधिया ने कहा कि हम अनजाने में हुई गलतियों के लिए काफी उदारता दिखाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या शुरआती महीनों में सरकार दंड और जुर्माना प्रावधानों में उदारता दिखाएगी. उन्होंने कहा,उदारता दिखाई जाएगी, लेकिन हम इसकी घोषणा नहीं कर सकते हैं. नियमों के तहत यह व्यवस्था है कि जीएसटी परिषद निश्चित समय के लिए कुछ जरूरतों में छूट दे सकती है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह