HCL टेक ने कमाया उम्मीदों से बेहतर मुनाफा, दूसरी तिमाही में 16.7% बढ़ा शुद्ध लाभ

आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 16.7 प्रतिशत बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये रहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 16.7 प्रतिशत बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये रहा. एचसीएल टेक्नोलाजीज ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,726 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने यह आकलन यूएस जीएएपी नियमों के आधार पर किया है.

कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष में जुलाई-सितंबर तिमाही में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 11,519 करोड़ रुपये रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 10,097 करोड़ रुपये था. हालांकि तिमाही आधार पर देखा जाए तो कंपनी का शुद्ध लाभ 1.6 प्रतिशत कम है. मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,047 करोड़ रुपये था. वहीं आय तिमाही आधार पर 1.6 बढ़ी. अप्रैल-जून तिमाही में यह 11,336 करोड़ रुपये थी.

एचसीएल ने 2016-17 के लिए आय में 12 से 14 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है. वहीं डॉलर के संदर्भ में कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत बढ़कर 30.12 करोड़ डॉलर रहा, जबकि आय 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.72 अरब डॉलर रही.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियों सरकार के प्रस्ताव पर सहमत
2 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के करीब; IT, मेटल में खरीदारी
3 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें