एचसीएल टेक का मुनाफा 58.4 फीसदी बढ़कर 1496 करोड़ रुपये

31 दिसंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 30.4 प्रतिशत बढ़कर 8,184 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो बीते साल की इसी अवधि में 6,278 करोड़ रुपये थी।

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 58.4 प्रतिशत बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बीते साल की इसी अवधि में उसे 944 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 30.4 प्रतिशत बढ़कर 8,184 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो बीते साल की इसी अवधि में 6,278 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निष्पादन पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडार ने कहा, कंपनी के तौर पर एचसीएल हमेशा से ही दो प्रमुख स्तंभों - कॉरपोरेट उत्कृष्टता एवं संचालन और पारदर्शिता के जरिये विश्वास पर दूसरों से अलग रही हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह