एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 68.5 प्रतिशत बढ़ा

सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 964.7 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 6,273.8 करोड़ रुपये रही।

सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 964.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कहना है कि बुनियादी ढांचा तथा वित्तीय सेवा में वृद्धि के चलते उसके मुनाफे में यह बढ़ोतरी हुई।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बयान में कहा गया है कि कंपनी का शुद्ध लाभ 2011 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 572.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का वित्तवर्ष जुलाई-जून तक चलता है।

कंपनी ने इसके साथ ही अनंत गुप्ता को अध्यक्ष व सीईओ बनाने की घोषणा की है। वह विनीत नायर की जगह लेंगे, जो अब तक अध्यक्ष और सीईओ थे। नायर कंपनी में वायस चेयरमैन बने रहेंगे।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 19.6 प्रतिशत बढ़कर 6,273.8 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष समान तिमाही में 5,245.2 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 395 घटकर 85,194 रह गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 पतंजलि केस: सुप्रीम कोर्ट ने अब IMA को लगाई फटकार, बाबा रामदेव से मांगा एफिडेविट; फैसला सुरक्षित
3 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस
4 WPI April Data: 13 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, अप्रैल में 1.26% रही
5 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?