HCL टेक के सीईओ अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दिया, सी विजय कुमार लेंगे उनकी जगह

आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी सी विजयकुमार को पदोन्नत कर सीईओ नियुक्त किया गया है.

सी विजयकुमार की फाइल फोटो

आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी सी विजयकुमार को पदोन्नत कर सीईओ नियुक्त किया गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'अनंत गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ने का फैसला किया है.' बयान के अनुसार कंपनी सी विजय कुमार को पदोन्नत कर तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त कर रही है.

एचसीएल टेक्नोलाजीज के चेयरमैन और मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नडार ने कहा, '...विजय ने हमेशा आगे से कंपनी का नेतृत्व किया है. हमारी यात्रा को आगे बढ़ाने में उनका दृष्टिकोण और कार्यों का अच्छे तरीके से निष्पादन का रिकार्ड बेहतरीन है..'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले प्री-ओपन में बाजार में बढ़त; विप्रो, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया पर फोकस
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM