एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 32.3 प्रतिशत बढ़ा

एचसीएल टेक्नोलॉजीज का सितंबर 2014 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,873 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 32.3 प्रतिशत अधिक है।

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का सितंबर, 2014 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,873 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 32.3 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,416 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय भी 9.7 प्रतिशत बढ़कर 8,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,961 करोड़ रुपये थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने कहा, वृद्धि और आय के मामले में यह हमारी एक और शानदार तिमाही रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन