HDFC बैंक के पुरी हैं देश में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले बैंकर, एक्सिस बैंक की शिखा दूसरे नंबर पर

एचडीएफसी (HDFC) बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं। दरअसल, उन्हें 2015-16 में 9.73 करोड़ रुपये का पैकेज मिला जो इससे पहले मिलने वाले वेतन की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

आदित्य पुरी (फाइल फोटो)

एचडीएफसी (HDFC) बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं। दरअसल, उन्हें 2015-16 में 9.73 करोड़ रुपये का पैकेज मिला जो इससे पहले मिलने वाले वेतन की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

दूसरे नंबर पर एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा
एक विश्लेषण के अनुसार, एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें वर्ष के दौरान 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.5 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज प्राप्त हुआ।

चंदा कोचर छोड़ रहीं अपना बोनस
इसी दौरान आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर का पैकेज 22 प्रतिशत घटकर 4.79 करोड़ रुपये रहा। उन्होंने बैंक की संपत्तियों में गिरावट के कारण अपना बोनस छोड़ने का निर्णय किया है। इससे उनके पैकेज में गिरावट आई है। यदि बोनस को निकाल दिया जाए तो उनका वेतन 2015-16 में 14.47 प्रतिशत बढ़ा।

यस बैंक के प्रमुख राना कपूर ने 20.76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने बैंक से 5.67 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया।

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू
2 PM Modi NDTV Exclusive: 25 साल के गवर्नेंस की नीति लाएगी सरकार, 125 दिन तक का एजेंडा तैयार: PM मोदी