एचडीएफसी ने लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई

एचडीएफसी ने सोमवार को होम लोन पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.65 प्रतिशत कर दी। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई में कमी आएगी।

एचडीएफसी ने सोमवार को होम लोन पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.65 प्रतिशत कर दी। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई में कमी आएगी।

एचडीएफसी ने बयान में कहा कि नए ग्राहकों के लिए होम लोन दर अब 9.65 प्रतिशत होगी। वहीं महिला ग्राहकों के लिए यह 9.60 प्रतिशत रहेगी। अभी नए ग्राहकों के लिए दर 9.9 प्रतिशत और महिला ग्राहकों के लिए 9.85 प्रतिशत थी। बयान में कहा गया है कि इस कटौती का लाभ सभी को मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि खुदरा प्रधान ऋण दर (आरपीएलआर) में कटौती प्रवासी भारतीयों-पीआईओ कार्डधारकों के ऋण पर भी लागू होगी। एचडीएफसी ने हाल में सभी परिपक्वता अवधि की जमाओं की दरों में इतनी ही कटौती की थी।

रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर आधा प्रतिशत कम करने के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने अपनी आधार दर 0.40 प्रतिशत कम कर दी। उसके बाद कई और बैंकों ने दरों में कटौती की घोषणा की है।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
2 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
3 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा