एचडीएफसी, बीओएम और विजया बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर घटाई

सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों विजया बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के अलावा आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.25 फीसद तक की कटौती की है।

सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों विजया बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के अलावा आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.25 फीसद तक की कटौती की है।

एचडीएफसी ने बेंचमार्क ऋण दर में 0.1 फीसद की कटौती की है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर घटकर 10.15 प्रतिशत की गई है, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के रिण पर 10.40 फीसद का ब्याज लिया जाएगा।

विजया बैंक ने अपनी आधार दर 0.25 फीसद घटाकर 10.20 फीसद कर दिया है। बैंक आफ महाराष्ट्र ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 10.25 फीसद कर दिया है।

बैंक आफ महाराष्ट्र ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि बैंक की आधार दर को 10.50 प्रतिशत से घटाकर 10.25 फीसद किया गया है। नई दरें 9 फरवरी से प्रभावी होंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में अपने मौद्रिक रुख को नरम किए जाने के बाद से भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक अपनी ऋण दरों को घटा चुके हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 2021 में ही Covishield के साइड इफेक्ट की दी थी जानकारी: Serum Institute
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,300 के करीब बंद, बैंक, IT में बिकवाली
3 Market Closing: कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी सपाट बंद, ऑयल और गैस, ऑटो में हुई कुछ खरीदारी