ये हैं देश के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कंपनी निदेशक, एक साल में मिले 44 करोड़ रुपये

हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल देश की शीर्ष सूचीबद्ध निजी कंपनियों में सबसे अधिक वेतन पाने वाले निदेशक के रूप में उभरे हैं। उन्हें पिछले वित्त वर्ष में लगभग 44 करोड़ रुपये का भुगतान मिला।

हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल (फाइल फोटो)

हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल देश की शीर्ष सूचीबद्ध निजी कंपनियों में सबसे अधिक वेतन पाने वाले निदेशक के रूप में उभरे हैं। उन्हें पिछले वित्त वर्ष में लगभग 44 करोड़ रुपये का भुगतान मिला। इस लिहाज से उनके बाद इसी कंपनी के दो और शीर्ष अधिकारी हैं।

सर्वाधिक वेतन पाने वालों मे एक ही परिवार के तीन
सलाहकार फर्म इनगवर्न ने अपनी एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार 2014-15 में हीरो मोटोकॉर्प के ही दो अन्य प्रमोटर सबसे अधिक वेतन पाने वाले निदेशकों में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। इनमें दिवंगत बृजमोहन लाल मुंजाल दूसरे और सुनील कांत मुंजाल तीसरे नंबर पर रहे।

बृजमोहन लाल का इसी महीने निधन हो गया था। गत वित्त वर्ष में उनका वेतन पैकेज 43.64 करोड़ रुपये रहा, वहीं सुनील कांत मुंजाल का वेतन पैकेज 41.87 करोड़ रुपये रहा।

टॉप-10 निदेशकों को 19 करोड़ रुपये सालाना मिले
इस लिहाज से लुपिन के चेयरमैन देशबंधु गुप्ता का सालाना वेतन 37.58 करोड़ रुपये, लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एएम नाइक का सालाना वेतन भुगतान 27.32 करोड़ रुपये रहा। यह रिपोर्ट निफ्टी कंपनियों के 95 निदेशकों के वेतन के विश्लेषण पर आधारित है। इसके अनुसार निदेशक का औसत वेतन पैकेज 9 करोड़ रुपये है। टॉप-10 निदेशकों को 19 करोड़ रुपये सालाना से अधिक का वेतन भुगतान किया गया।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?