सुनील मित्तल और रवि रुइया की याचिकाओं पर सुनवाई गुरुवार तक टली

सुप्रीम कोर्ट आज एयरटेल के सुनील भारती मित्तल और एस्सार के रवि रुइया की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इस याचिका में विशेष अदालत के जारी किए हुए समन को रद्द करने की मांग की गई है।

उच्चतम न्यायालय ने अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में भारती सेलुलर लिमिटेड के सीएमडी सुनील भारती मित्तल की याचिका पर सुनवाई वृहस्पतिवार तक टाल दी है।

अतिरिक्त 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में दिल्ली की विशेष अदालत में सुनवाई भी अब सोमवार को होगी।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मित्तल सुनवाई अदालत में तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पेश होंगे और भविष्य में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने का बॉन्ड भरेंगे।

इस याचिका में विशेष अदालत के जारी किए हुए समन को रद्द करने की मांग की गई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अदालत को इस मामले को 16 अप्रैल तक टालने के लिए कहा था।

हालांकि, मित्तल 11 अप्रैल को विशेष अदालत के सामने पेश हुए थे। इससे पहले 2-जी कोर्ट में मित्तल को 11 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए थे जब सीबीआई ने मित्तल को अतिरिक्त स्पैक्ट्रम के आवंटन में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पाया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली