एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक पर करोड़ों का जुर्माना

रिजर्व बैंक ने 'अपने ग्राहक को जानिए' (केवाईसी) नियमों तथा मनी लांड्रिंग दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक पर 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा दिया।

रिजर्व बैंक ने 'अपने ग्राहक को जानिए' (केवाईसी) नियमों तथा मनी लांड्रिंग दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक पर 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा दिया।

ऑनलाइन पोर्टल कोबरापोस्ट द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर की गई जांच के बाद रिजर्व बैंक ने यह जुर्माना लगाया है।

जहां एक्सिस बैंक पर सर्वाधिक 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है वहीं एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक पर क्रमश: 4.5 करोड़ रुपये तथा 1.0 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘प्रत्येक मामले पर विचार करने के बाद रिजर्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कुछ आरोपों में दम था और उसमें जुर्माना लगाना युक्तिसंगत है।’

रिजर्व बैंक ने इन तीन बैंकों के कारपोरेट कार्यालयों तथा कुछ शाखाओं के बही-खातों, आंतरिक नियंत्रण, अनुपालान प्रणाली तथा प्रक्रियाओं की जांच के बाद जुर्माना लगाने का निर्णय किया है। यह जांच मार्च-अप्रैल 2013 के दौरान की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत