हीरो ने नई बाइक स्पलेंडर आईस्मार्ट उतारी, कीमत 47,250 रुपये

इस बाइक में स्टॉप एंड स्टार्ट आई3एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें जब बाइक खड़ी होती है, तो इंजन स्वत: बंद हो जाता है। बाद में इसे सिर्फ क्लच दबाकर दोबारा शुरू किया जा सकता है।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने नई स्पलेंडर आईस्मार्ट मोटरसाइकिल बाजार में उतारी है। स्टॉप एंड स्टार्ट आई3एस टेक्नोलॉजी वाली इस बाइक का दिल्ली में एक्सशोरूम दाम 47,250 रुपये है।

कंपनी ने स्पलेंडर आईस्मार्ट हाल में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की थी। कंपनी ने बयान में कहा है कि इससे इस बाइक से उसे 100 सीसी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

आई3एस टेक्नोलॉजी में जब बाइक खड़ी होती है, तो इंजन स्वत: बंद हो जाता है। बाद में इसे सिर्फ क्लच दबाकर दोबारा शुरू किया जा सकता है। मुख्य रूप से भारी यातायात वाले शहरों में यह टेक्नोलॉजी काफी फायदेमंद साबित होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय