कालेधन के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्हिसल ब्लोअर फालसियानी जासूसी के दोषी करार

कालेधन के खिलाफ आवाज उठाने वाला व्हिसल ब्लोअर एरवे फालसियानी औद्योगिक जासूसी करने के दोषी पाए गए हैं। स्विट्ज़लैंड सरकार का दावा है कि 2008 में फालसियानी ने बैंक की खुफिया जानकारी बेचने की कोशिश की थी।

फाइल फोटो

कालेधन के खिलाफ आवाज उठाने वाला व्हिसल ब्लोअर एरवे फालसियानी औद्योगिक जासूसी करने के दोषी पाए गए हैं। स्विट्ज़लैंड सरकार का दावा है कि 2008 में फालसियानी ने बैंक की खुफिया जानकारी बेचने की कोशिश की थी।

एनडीटीवी की संवाददाता नूपुर तिवारी से बात करते हुए फालसियानी ने कहा कि उन्होंने कभी कोई खुफिया जानकारी बेचने की कोशिश नहीं की। सिर्फ बैंकों में होने वाली गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया। पिछले महीने एनडीटीवी ने फालसियानी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिखाया था, जिसके बाद भारत सरकार ने फालसियानी से संपर्क किया।

फालसियानी ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा था कि वह कालाधन वापस लाने में भारत की मदद कर सकते हैं। फालसियानी एचएसबीसी बैंक में कम्प्यूटर एनालिस्ट का काम करते थे।   

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?