पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाना सही, जनता पर ही खर्च होगा पैसा : धर्मेंद्र प्रधान

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा लगातार जनता को देती आ रही है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले को सही बताया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि इससे सरकारी खजाने को मिलने वाला पैसा आखिरकार जनता की बुनियादी सुविधाओं पर ही खर्च किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा लगातार जनता को देती आ रही है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पर सवा दो रुपये और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे सरकारी खजाने को करीब चार हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। हालांकि तेल कंपनियां इस बढ़ोतरी का बोझ आम जनता से नहीं वसूलेंगी। कुछ पार्टियों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमने अब तक सात बार पेट्रोल के और तीन बार डीजल के दाम घटाए हैं। छह महीने के दौरान पेट्रोल की कीमत में नौ रुपये से ज्यादा और डीजल में छह रुपये की कमी आई है। प्रधान ने कहा कि कुछ पैसा हमने कल्याणकारी कामों के लिए रोका है। हमें खजाना खाली मिला था। टीएमसी और कांग्रेस जो तथ्य पेश कर रही है, वह बिल्कुल गलत है। विपक्षी पार्टियां हार को पचा नहीं पा रही हैं, इसलिए अनर्गल बातें कर रही हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग