हिमाचल प्रदेश में डाकघर के जरिये बेचे जाएंगे मोबाइल फोन

हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल राज्य में डिजिटल इंडिया संदेश के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिला मुख्यालयों में अपने डाकघरों में मोबाइल फोन की बिक्री करेगा।

प्रतीकात्मक चित्र

हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल राज्य में डिजिटल इंडिया संदेश के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिला मुख्यालयों में अपने डाकघरों में मोबाइल फोन की बिक्री करेगा।

भारतीय डाक और बीएसएनएल ने नोएडा की कंपनी पैंटेल टेक्नोलॉजीज के साथ पेंटा भारत फोन पीएफ 301 डाकघरो के जरिये बेचने के लिए करार किया है।

हिमाचल प्रदेश सर्किल के मुख्य महाडाकपाल मेजर जनरल एके शोरी ने कहा कि कंपनी की चार दक्षिणी राज्यों में पायलट परियोजना काफी सफल रही है और एक साल से कम की अवधि में 70,000 से अधिक फोन बेचे गए हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?