'मार्च में 9 फीसदी बढ़ीं बहाली, आगे और तेजी आएगी'

देश में नियुक्ति गतिविधियों में मार्च में 9 फीसदी का इजाफा हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार बाजार के परिदृश्य में तेजी का रुख बना हुआ है। मुख्य रूप से बैंकिंग और आईटी क्षेत्र के बल पर मार्च में नौकरियां बढ़ी हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में नियुक्ति गतिविधियों में मार्च में 9 फीसदी का इजाफा हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार बाजार के परिदृश्य में तेजी का रुख बना हुआ है। मुख्य रूप से बैंकिंग और आईटी क्षेत्र के बल पर मार्च में नौकरियां बढ़ी हैं।

नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक पिछले महीने 1,609 पर रहा, जो मार्च, 2014 की तुलना में 9 प्रतिशत वृद्धि है। नौकरी.कॉम के कार्यकारी उपाध्यक्ष व मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा, 'अभी मूड सकारात्मक है। हमें उम्मीद है कि यह सूचकांक और बढ़ेगा। विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता भरी उम्मीद है। मेरे विचार में 2015-16 का साल विभिन्न शहरों व उद्योगों में नौकरी चाहने वालों के लिए खुशी लाएगा।'

साल दर साल आधार पर जिन क्षेत्रों में नौकरियों में सबसे अधिक इजाफा हुआ, उनमें बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं (बीएफएसआई) तथा लेखा और वित्त शामिल हैं।

मार्च, 2015 में लेखा और वित्त, आईटी- विज्ञापन- पीआर- एमआर तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों में नियुक्तियों में सालाना आधार पर क्रमश: 43 प्रतिशत, 27 प्रतिशत व 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा