खुशखबरी, अब 30 लाख रुपये तक के मकानों पर मिलेगा ज्‍यादा लोन

मकान खरीदार अब 30 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ज्यादा कर्ज प्राप्त कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि बैंक 30 लाख या उससे कम के मकान के ऊपर 90 प्रतिशत तक का कर्ज दे सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल 20 लाख तक के मकानों पर लागू थी।

मकान खरीदार अब 30 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ज्यादा कर्ज प्राप्त कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि बैंक 30 लाख या उससे कम के मकान के ऊपर 90 प्रतिशत तक का कर्ज दे सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल 20 लाख तक के मकानों पर लागू थी।

इससे उन लोगों को फायदा होगा जो 20 से 30 लाख के दायरे में मकान तलाश रहे हैं। सभी बड़े बैंकों द्वारा आवास ऋण पर ब्याज दर घटाए जाने के बाद रिजर्व बैंक का यह निर्णय आया है।

केंद्रीय बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि व्यक्तिगत आवास ऋण के मामले में 30 लाख रुपये तक मकान पर ऋण मूल्य अनुपात (एलटीवी) अब 90 प्रतिशत तक है। 30 लाख रुपये से 75 लाख रपये तक के मकान के मामले में एलटीवी 80 प्रतिशत तथा 75 लाख रुपये ऊपर के मकान पर यह 75 प्रतिशत होगा।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?