भारत में 11,381 कारें वापस मंगाएगी होंडा

होंडा कार्स इंडिया, भारत में अपनी 11,381 कारें खरीदारों से वापस मंगवा रही है, ताकि उन्हें कुछ खास किस्म की कमी ठीक करने के बाद पुन: वापस किया जा सके। इन कारों में 2003 और 2007 के बीच बनी एकॉर्ड, सीआर-वी तथा सिविक शामिल हैं।

होंडा कार्स इंडिया, भारत में अपनी 11,381 कारें खरीदारों से वापस मंगवा रही है, ताकि उन्हें कुछ खास किस्म की कमी ठीक करने के बाद पुन: वापस किया जा सके। इन कारों में 2003 और 2007 के बीच बनी एकॉर्ड, सीआर-वी तथा सिविक शामिल हैं।

कंपनी इन गाड़ियों में यात्री व ड्राइवर साइड के एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे को बदलेगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि होंडा के वैश्विक अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत 10805 एकॉर्ड, 575 सीआर-वी तथा एक सिविक सेडान शामिल है।

कंपनी का कहना है कि देशभर में उसकी डीलरशिप पर इस कलपुर्जे को चरणबद्ध तरीके से नि:शुल्क बदला जाएगा। कंपनी ने जुलाई 2014 में 1338 एकॉर्ड व सीआरवी गाड़ियां बाजार से वापस बुलाई थीं, ताकि उनके एयरबैग के एक पुर्जे को बदला जा सके।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय