नए साल में गाड़ी खरीदना पड़ेगा महंगा, Honda अगले महीने से वाहनों की कीमत में करेगी 30,000 रुपये तक का इजाफा

Honda Car Price Hike News: होंडा से पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi), रेनॉल्ट (Renault), किआ इंडिया (Kia India) और एमजी मोटर (MG Motor) अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है.

Honda Price Hike Update: नवंबर में होंडा की घरेलू थोक बिक्री 29% बढ़कर 7,051 यूनिट्स हो गई.

Honda Price Hike: नए साल यानी 2023 के आने में अब महज 15 का समय रह गया है. इस बीच कई वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ने की घोषणा की है. इस कड़ी में जापानी कार कंपनी होंडा भी शामिल हो गई है. जापान की वाहन निर्माता कंपनी  होंडा (Honda) ने कहा है कि वह जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडलों  की सीरीज के दाम (Honda Car Price) 30,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती उत्पादन लागत और आने वाले समय में कार्बन उत्सर्जन नियमों के अनुरूप अपने प्रोडक्ट्स का निर्माण करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. होंडा  भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के जरिये अपने कारोबार को चलाती है.

आपको बता दें कि होंडा से पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi), रेनॉल्ट (Renault), किआ इंडिया (Kia India) और एमजी मोटर (MG Motor) अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में यह साफ है कि नए साल में गाड़ी खरीदना आपको महंगा पड़ने वाला है.

होंडा कार्स इंडिया  (Honda Cars India) के वाइस प्रेसिडेंस ( सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से उत्पादन लागत पर प्रभाव और आगामी नियामकीय जरूरतों का आकलन करने के बाद हमने 23 जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.  कंपनी वाहनों की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. इसके तहत प्रत्येक मॉडल के वाहनों की कीमत में वृद्धि अलग-अलग होगी.

नवंबर, 2022 में वाहन कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 7,051 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 5,457 यूनिट्स थी. हालांकि पिछले महीने होंडा का निर्यात घटकर 726 यूनिट्स हो गया, जो  साल पहले की समान अवधि में 1,447 यूनिट्स था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
3 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!