अगले वित्तवर्ष में बेहतर जीडीपी वृद्धि की उम्मीद : मोंटेक

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर कम रहने पर निराशा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वित्तवर्ष में जीडीपी वृद्धि दर बेहतर रहेगी।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर कम रहने पर निराशा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वित्तवर्ष में जीडीपी वृद्धि दर बेहतर रहेगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मौजूदा वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का आंकड़ा निराश करने वाला है। मुझे इससे अच्छे आंकड़े की उम्मीद थी। अहलूवालिया ने कहा, अब वास्तविक मुद्दा यह है कि क्या हम 2013-14 में वृद्धि में सुधार कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हम सुधार में सक्षम होंगे। बजट में अगले वित्तवर्ष में 6.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा