पीएम मोदी ने अगले साल जीएसटी लागू होने की उम्मीद जताई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नरमी के बादल के बीच भारत एक 'चमकता बिंदु' है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नरमी के बादल के बीच भारत एक 'चमकता बिंदु' है। साथ ही उन्होंने विदेशी निवेशकों को देश में कारोबार के लिए अनुकूल वातावरण का आश्वासन दिया, जिसमें मजबूत बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण की मजबूत व्यवस्था भी शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि (जीएसटी) अगले साल से लागू हो जाएगा।

वे यहां भारत-जर्मनी शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी मौजूद थीं, जो तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।

व्यापार उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा, बाहरी प्रतिभाओं, प्रौद्योगिकी और निवेश को स्वीकार करने के लिए भारत इतने अच्छे से पहले कभी तैयार नहीं था।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद