चालू वित्त वर्ष के प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद : सीबीडीटी

भारत का आयकर विभाग उम्मीद कर रहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल कर लेगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर की अवधि तक के कर संग्रह के आधार पर विभाग वित्त वर्ष के शेष महीनों में लक्ष्य हासिल करने लेने की उम्मीद कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत का आयकर विभाग उम्मीद कर रहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल कर लेगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने कहा कि अप्रैल से अक्टूबर की अवधि तक के कर संग्रह के आधार पर विभाग वित्त वर्ष के शेष महीनों में लक्ष्य हासिल करने लेने की उम्मीद कर रहा है.

हम लोग अब तक संग्रह में 11.3 प्रतिशत विकास के साथ बढ़ रहे हैं और अब तक का संग्रह अच्छा है. सीबीडीटी ने कहा है कि इस वर्ष अक्टूबर तक वर्ष 2016-17 के बजट अनुमान का 44.5 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है. कुल 3.77 लाख करोड़ रुपये अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में प्रत्यक्ष कर से एकत्र किया गया है. अनुमान है कि प्रत्यक्ष कर संग्रह का चालू वित्त वर्ष में यह पिछले वर्ष के 7 लाख 52 हजार 21 करोड़ रुपये से 12.64 प्रतिशत बढ़कर 8 लाख 47 हजार 097 करोड़ रुपये होगा.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान