2022 तक हर परिवार को पक्का घर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद की संयुक्त बैठक में दिए अपने भाषण में कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर यानी 2022 तक देश के प्रत्येक परिवार का अपना पक्का मकान होगा।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद की संयुक्त बैठक में दिए अपने भाषण में कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर यानी 2022 तक देश के प्रत्येक परिवार का अपना पक्का मकान होगा।

लोकसभा चुनाव के बाद बनी नरेंद्र मोदी सरकार के भावी कार्यक्रमों का खाका दर्शाने वाले राष्ट्रपति के इस अभिभाषण में कहा गया, जब देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा तब प्रत्येक परिवार का अपना पक्का घर होगा, जिसमें पानी का कनेक्शन, शौचालय सुविधाएं और चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति तथा आवागमन की सुविधाएं होंगी।

अभिभाषण में कहा गया, हम ऐसी अपमानजनक स्थिति को सहन नहीं करेंगे, जिसमें घरों में शौचालय नहीं हों और सार्वजनिक स्थान गंदगी से भरे हों। देशभर में स्वास्थ्यकर परिस्थितियां, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ चलाया जाएगा। 'ऐसा करना महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर हमारी श्रद्धांजलि होगी, जो वर्ष 2019 में मनाई जाएगी।

राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार इस तथ्य से अवगत है कि हमारी शहरी अवसंरचना अत्यधिक दबाव में है। जल्द ही हमारी जनसंख्या का 50 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में रह रहा होगा। उन्होंने कहा कि शहरीकरण को चुनौती मानने की बजाय अवसर के रूप में लेते हुए सरकार विशिष्ट विषयों पर केन्द्रित और विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस 100 शहर बनाएगी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता और साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए आदर्श नगरों में एकीकृत अवसंरचना तैयार की जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह