Housing.com ने फिनटेक फर्म Niro के साथ किया समझौता, ग्राहकों को मिलेगी ‘रेंट नाउ पे लेटर' की सुविधा

इससे पहले कंपनी ने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) का उपयोग करके किराये का भुगतान (Rent Payment) करने की सुविधा दी थी.

जानकारी के मुताबिक, केवल  4 प्रतिशत भारतीयों के पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है.

प्रॉपटेक कंपनी हाउसिंग डॉट कॉम  (Housing.com) ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो ( Niro) के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराये का भुगतान क्रेडिट लेकर (Pay Rent On Credit) यानी बाद में कर सकेंगे. हाउसिंग डॉट कॉम, जो ऑस्ट्रेलियाई फर्म आरईए का हिस्सा है, ने बेंगलुरु स्थित नीरो के साथ साझेदारी में ‘रेंट नाउ पे लेटर' (Rent Now Pay Later) यानी  (RNPL) सर्विस की शुरुआत की है. कंपनी ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जीरो  कन्वीनिएंस फीस (zero Convenience Fee) के साथ 40 दिन तक की इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट (Interest-free Credit)  की सुविधा के जरिये किराये का भुगतान किया जा सकेगा. इसके साथ ही रेंट पेमेंट (Rent Payments) आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी किया जा सकेगा.''

इस बयान के मुताबिक, यह सुविधा हाउसिंग डॉट कॉम के जरिये उपलब्ध होगी. इससे पहले कंपनी ने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) का उपयोग करके किराये का भुगतान (Rent Payment) करने की सुविधा दी थी. अब इस समझौते के तहत जिन ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

हालांकि, जानकारी के मुताबिक, केवल  4 प्रतिशत भारतीयों के पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है. इसलिए , रेंट नाउ पे लेटर सर्विस बिना क्रेडिट कार्ड वालो को फाइनेंशियल प्लानिंद में एक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा. इसके साथ ही उन्हें जीरो  कन्वीनिएंस फी  पर अपने किराए का भुगतान करने और अन्य महत्वपूर्ण कामों में मदद करेगा.

आपको बता दें कि Housing.com और Niro पहले ही लगभग 100,000 यूजर्स को ये ऑफर दे चुके हैं. पहले किराये के भुगतान में जीरो  कन्वीनिएंस फीस या सर्विस चार्ज शामिल है, और  ग्राहकों के पास क्रेडिट लिमिट को 3 लाख रुपये तक अपग्रेड करने का ऑप्शन होगा. Housing.com, PropTiger.com और Makaan.com के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि यह सर्विस लाखों कस्टमर को सशक्त करेगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय