सूचना प्रौद्योगिकी शहरों में 10 से 20 प्रतिशत तक घट सकता है मकान का किराया : एसोचैम

एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सॉफ्टवेयर व सेवा के बड़े केंद्रों वाले शहरों में आने वाली तिमाहियों में आवासीय किराये में 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सॉफ्टवेयर व सेवा के बड़े केंद्रों वाले शहरों में आने वाली तिमाहियों में आवासीय किराये में 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. उद्योग मंडल एसोचैम की इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से शुरू होने वाली अगली तीन तिमाहियों में देश के सॉफ्टवेयर व सेवाओं के हब (केंद्र स्थलों) में आवासीय किराया 10 से 20 प्रतिशत घटेगा क्योंकि आईटी क्षेत्र में नरमी का रुख है.

एसोचैम का कहना है कि नियुक्तियों पर दबाव व कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि पर दबाव को देखते हुए बेंगलुरु में मकान मालिकों ने किरायों में तदनुरूप कटौती की है. बेंगलुरु को भारत की सिलिकन वैली कहा जाता है. इसके अनुसार प्रतिकूल औद्योगिक परिदृश्य का हवाला देते हुए किरायेदार मौजूदा किराया समझौतों में भी बेहतर विकल्पों व मासिक किराये में किसी बढ़ोतरी की मांग नहीं कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम