2017 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री में 26% की गिरावट : रिपोर्ट

वर्ष 2017 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर में आवासों की बिक्री 26 प्रतिशत गिरी है. नोटबंदी के बाद से इस क्षेत्र में मांग की कमी बनी हुई है और पिछले 18 महीनों में कीमतों में 20 प्रतिशत तक कमी आई है.

प्रतीकात्मक चित्र

वर्ष 2017 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर में आवासों की बिक्री 26 प्रतिशत गिरी है. नोटबंदी के बाद से इस क्षेत्र में मांग की कमी बनी हुई है और पिछले 18 महीनों में कीमतों में 20 प्रतिशत तक कमी आई है.

नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में गैर-बिके मकानों की संख्या 1.8 लाख तक है जो देश में सबसे ज्यादा है. इसे बेचने में डेवलपरों को करीब साढ़े चार साल लग जाएंगे. कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में 17,188 इकाई बिकी हैं, जबकि 2016 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 23,092 था. इस प्रकार यह गिरावट 26 प्रतिशत है.

नोटबंदी की वजह से इस बिक्री में कमी आई है जो सबसे कम छमाही बिक्री है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक (परामर्श, खुदरा एवं आतिथ्य) ग़ुलाम जिया ने पत्रकारों से कहा कि एनसीआर का आवास बाजार लगातार गिर रहा है. यह उसका सबसे बुरा दौर है, जिसका अंत नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM