स्विस बैंकों से कैसे गायब हुआ 14,000 करोड़ का कालाधन

काले धन को देश वापस लाने की दिशा में भारत सरकार की बढ़ती सक्रियता को देखकर खाताधारकों ने विदेशी बैंकों के गुप्त खातों में जमा राशि को निकालना शुरू कर दिया है। इस बारे में एनडीटीवी को विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों से अहम जानकारी हासिल हुई है।

काले धन को देश वापस लाने की दिशा में भारत सरकार की बढ़ती सक्रियता को देखकर खाताधारकों ने विदेशी बैंकों के गुप्त खातों में जमा राशि को निकालना शुरू कर दिया है। इस बारे में एनडीटीवी को विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों से अहम जानकारी हासिल हुई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि भारत सरकार के सख्त रवैये के बाद स्विट्ज़रलैंड के बैंकों से भारतीय खाताधारकों ने करोड़ों की रकम निकाल ली है। दरअसल, भारत ने वर्ष 2010 में स्विट्ज़रलैंड से वहां के बैंकों में अवैध ढंग से खाता रखने वाले भारतीयों की जानकारी मांगी थी, और सूत्रों के अनुसार इसके बाद करीब 14,000 करोड़ रुपये स्विट्ज़रलैंड के बैंकों से निकाल लिए गए।

स्विट्ज़रलैंड सरकार के मुताबिक वर्ष 2006 में वहां के बैंकों में भारतीयों के करीब 23,000 करोड़ रुपये जमा थे, जो वर्ष 2010 के बाद सिर्फ 9,000 करोड़ रुपये रह गए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,200 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
3 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
4 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत