काम की खबर: कहीं आपका पैन नंबर भी तो नहीं हो गया डिएक्टिवेट, ऐसे चेक करें

सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के बाद कई लोगों के मन में ऐसी आशंकाएं हैं कि कहीं उनका भी पैन कार्ड तो बंद नहीं कर दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो.

केंद्र सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए हैं. वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने  संसद में बताया था कि ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे. इसके बाद कई लोगों के मन में ऐसी आशंकाएं हैं कि कहीं उनका भी पैन कार्ड तो बंद नहीं कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: वित्त राज्य मंत्री गंगवार ने बताया - करीब 11.44 लाख पैन कार्ड डीएक्टिवेट किए गए

गंगवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया था, 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने कहा, पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन. वहीं, गंगवार ने यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई.

यह भी पढ़ें:  अब फॉर्म भरकर भी आधार को पैन कार्ड से जोड़ा जा सकता है : आयकर विभाग

ऐसे पता करें आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं   
सबसे पहले इनकम की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर लॉगिन कीजिए. लॉगिन के बाद ये विंडो खुलेगी. 
 

31 अगस्त तक आधार से लिंक कराएं पैन कार्ड
वीडियो देखें :  अब 5 अगस्त तक फाइल करें रिटर्न
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित