आर्थिक सुधारों के दम पर साल के अंत तक 30,500 पर पहुंचेगा सेंसेक्स : HSBC का अनुमान

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी ने इस साल दिसंबर अंत तक बीएसई सेंसेक्स 30,500 के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है. उसने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी जैसे संरचनात्मक सुधारों से दीर्घकाल में वृद्धि को गति मिलेगी.

प्रतीकात्मक चित्र

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी ने इस साल दिसंबर अंत तक बीएसई सेंसेक्स 30,500 के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है. उसने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी जैसे संरचनात्मक सुधारों से दीर्घकाल में वृद्धि को गति मिलेगी.

इसके अलावा वृद्धि को सार्वजनिक क्षेत्र में ऊंचा निवेश, दिवाला संहिता तथा सब्सिडी के सीधे अंतरण से मदद मिलेगी. एचएसबीसी ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीआईओ तुषार प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, 'यह संभव है कि भारत सुधार का चुनौतीपूर्ण लेकिन लाभकारी रास्ता अपनाएगा और बेहतर राजकाज, कर राजस्व में वृद्धि तथा व्यापार गतिविधियों के लिये अनुकूल व्यापार माहौल का लाभ उठाएगा...'

भारत की वृद्धि को लेकर भरोसा जताते हुए प्रधान ने कहा, 'एचएसबीसी ने दिसंबर 2017 के अंत तक सेंसेक्स 30,500 पहुंच जाने का लक्ष्य रखा है.' 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 240.85 अंक की बढ़त के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा