भारत में विदेशी निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं : चिदंबरम

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत सरकार देश में बुनियादी ढांचे के तीव्र विकास पर ध्यान दे रही है, जिसके मद्देनजर देश में विदेशी निवेश के लिए बहुत संभावनाएं हैं।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत सरकार देश में बुनियादी ढांचे के तीव्र विकास पर ध्यान दे रही है, जिसके मद्देनजर देश में विदेशी निवेश के लिए बहुत संभावनाएं हैं।

चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विद्युत, सड़क, बंदरगाह, नागर विमानन आदि में निवेश के लिए एक हजार अरब डॉलर की जरूरत का अनुमान है, जिसका आधा हिस्सा निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वाषिर्क पूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए यहां आए चिदंबरम ने कहा कि यह विदेशी निवेशकों को भारत से उच्च मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका मुहैया कराता है।

उन्होंने कहा, विदेशी निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं। हम बुनियादी ढांचों संबंधी कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग