हैदराबाद में रहते हैं तो आपको मिलेगा अब 30 मिनट का मुफ्त Wi-Fi

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सिटी वाई-फाई परियोजना शुरू की है. इससे अब शहर के 1,000 स्थानों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी.

हैदराबाद में रहते हैं तो आपको मिलेगा अब 30 मिनट का मुफ्त Wi-Fi (प्रतीकात्मक फोटो)

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सिटी वाई-फाई परियोजना शुरू की है. इससे अब शहर के 1,000 स्थानों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी.

वृहद हैदराबाद नगर निगम के महापौर बी राममोहन ने कहा कि बाद में इसका विस्तार शहर के 3,000 स्थानों तक किया जाएगा.

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव जयेश राजन ने कहा कि शहर में 3,000 स्थानों की पहचान कर ली गई है. अभी इसे 1,000 स्थानों पर लागू किया गया है जहां 5-10 मेगाबाइट प्रतिसेकेंड की स्पीड मुहैया करायी जाएगी और यह 30 मिनट के लिए मुफ्त होगा. बाकी 2,000 स्थानों पर यह अगले तीन माह में पूरी कर ली जाएगी. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?